पाकुड़: मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना माइनिंग चालान के गिट्टी और बोल्डर से लदे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। पकड़े गए ट्रैक्टरों में एक जेएच 16 एच 2626 (गिट्टी लदा) और दूसरा डब्लू बी 93 1566 (बोल्डर लदा) बताया गया है।ओपी प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि दोनों वाहनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हालत में अवैध खनन और परिवहन जैसी गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अवैध माइनिंग पर अंकुश लगाने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी।
Also Read: महिलाओं के सशक्तिकरण को समर्पित कार्यशाला, ट्रिकल अप व प्रवाह संस्था ने मिलकर किया आयोजन।

