पाकुड़ जिला परिवहन कार्यालय में शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में माइनिंग कंपनियों, बस संचालकों, ट्रक एसोसिएशन, ऑटो/टोटो संघ और शोरूम संचालकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में वाहनों से प्रेसर हॉर्न, अतिरिक्त लाइट, लोहे के एंगल, अवैध काली फिल्म और अनधिकृत बोर्ड को तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया। स्कूल बसों में अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा किट, सीट बेल्ट समेत सभी सुरक्षा मानक लागू करने पर जोर दिया गया।
ऑटो में ओवरलोडिंग, वाहनों में अनधिकृत परिवर्तन और परमिट बिना परिचालन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सभी चालकों को ड्रेस कोड और आई-कार्ड अनिवार्य रूप से धारण करने के निर्देश मिले।।डीटीओ ने कहा कि नियमों का कड़ाई से पालन कर ही शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था सुरक्षित और व्यवस्थित बनाई जा सकती है। उन्होंने सभी हितधारकों से सक्रिय सहयोग की अपील की।

