राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड): शनिवार को डांगापाड़ा पंचायत भवन में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रैयतों के बीच लगान रसीद का भी वितरण किया गया। शिविर में जन्म म्रत्यु प्रमाणपत्रों का त्वरित निदान किया गया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि शिविर में जमीन की दाखिल खारिज , त्रुटि निराकरण , मापी , सीमांकन आदि की जा रही है। सीओ ने कहा कि सर्प दंश व बज्रपात जे मृत्यु होने पर चार लाख तक कि सरकारी मुआवजा देने का प्रावधान है। वही वाहन दुर्घटना में मृत्यु होने पर एक व दो लाख , आंधी तूफान से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने पर 1.10 लाख , आंशिक क्षति में 6.5 हजार , पानी मे डूबकर मृतक के आश्रितों को चार लाख की मुआवजा राशि का नियम है। इसमे पीड़ित परिवार को मृतक की पोस्टमार्टम , थाना में सनहा , मृत्यु प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा की सभी लोग सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करे। हेलमेट न रहने से आये दिन बाइक सवारों की मृत्यु हो रही है। सभी लोग सड़क संकेत को भी जाने। फसल बीमा को लेकर कहा एक रुपये में बीमा की जा रही है। हिरणपुर में 9000 का लक्ष्य है , जो अभी तक मात्र 1300 हो पाया है। बीमा कार्य 31 अगस्त तक चलेगी। इस अवसर पर अंचल निरीक्षक विकास कुमार बास्की , ग्राम प्रधान मुंशी सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
