पाकुड़ — जिला में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और ओवर स्पीडिंग, बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस जैसे उल्लंघनों पर रोक लगाने के लिए शनिवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश और जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में हिरनपुर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर आयोजित किया गया। जांच के दौरान पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने दोपहिया और हल्के वाहनों के कागजात, हेलमेट, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र, ओवरलोडिंग और नंबर प्लेट की जांच की। इस दौरान 30-35 दोपहिया वाहन पकड़े गए, जिनमें से 25 वाहनों पर नियम उल्लंघन पाए जाने पर ₹28,500 का जुर्माना ई-पॉस मशीन से वसूला गया। अभियान में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, अजहद अंसारी और पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी सुबह और शाम जारी रहेगी। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माने के साथ आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। परिवहन विभाग ने वाहन चालकों और अभिभावकों से अपील की है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें और सभी चालक यातायात नियमों का पालन करें। ओवरस्पीड, ट्रिपल राइडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, परमिट, बीमा, फिटनेस और रिफ्लेक्टिव टेप जैसी अनिवार्यताओं का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

