प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में द्वितीय चक्र किटनाशी छिड़काव कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई। बीडीओ ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कालाजार और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए एसपी 5% किटनाशी छिड़काव को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी तरह की लापरवाही न हो। बैठक में अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा), पंचायत राज पदाधिकारी, कल्याण/कृषि पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मौजूद रहे।