प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। प्रखंड सभागार में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक हुई। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक, शिक्षक प्रतिनिधि, SMC अध्यक्ष, बीआरपी, सीआरपी सहित संबंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। बैठक में विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण और समय पर भोजन उपलब्ध कराने, खाद्यान्न आपूर्ति, स्वच्छता, पोषण स्तर सुधार और नियमित निगरानी जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बीडीओ ने निर्देश दिया कि योजना की निरंतर मॉनिटरिंग हो, लापरवाही मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन की गुणवत्ता और वितरण प्रणाली पर विशेष ध्यान देने को कहा। निर्णय लिया गया कि प्रत्येक विद्यालय में मासिक समीक्षा होगी और SMC की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि योजना का लाभ सही मायनों में छात्रों तक पहुँच सके।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
