Search

September 13, 2025 9:15 pm

रेलवे मैदान पाकुड़ में 27वां गणपति महोत्सव, भव्य प्रतिमा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम।

पाकुड़। सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, रेलवे मैदान इस साल 27वां गणपति महोत्सव भव्य तरीके से मनाने जा रही है। संस्थापक हिसाबी राय के नेतृत्व में 27 अगस्त से 30 अगस्त तक चार दिवसीय आयोजन होगा। रेलवे मैदान में विघ्नहर्ता भगवान गणपति की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जाएगी और पूरे मैदान व स्टेशन रोड को भगवा झंडों से सजाया जाएगा। समिति अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी ने बताया कि 27 अगस्त को गणपति प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, पुष्पांजलि, शाम 7:30 बजे आरती और भजन संध्या होगी, जिसमें जमालपुर के व्यास विजय चौधरी, मोनी सिंह, मुकेश मिश्रा, पुरण कुमार, शिवा मंडल व मंडली प्रस्तुति देंगे। 28 अगस्त को बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

डीसी और एसपी करेंगे उद्घाटन।

महोत्सव का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी संयुक्त रूप से करेंगे। 30 अगस्त को डांडिया व मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी, इसके बाद नगर भ्रमण और बागतीपाड़ा मनसा मंदिर तालाब में प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। पूजा की तैयारियों में समिति सदस्य पिंटू हाजरा, सचिव अजित कुमार मंडल, तनमय पोद्दार, संजय राय, जितेश रजक, मनीष सिंह, विशाल साहा, बुबाय रजक, निर्भय सिंह, नितिन मंडल, अंशराज, अंकित मंडल, अंकित शर्मा, रातुल दे, अभिषेक राज चौधरी, ओमप्रकाश नाथ, अमन भगत, रवि पटवा समेत दर्जनों कार्यकर्ता जुटे हैं। भव्य पंडाल निर्माण ध्रुव रिंकू भगत के निर्देशन में, विद्युत सज्जा व साफ-सफाई नगर परिषद की ओर से की जा रही है। प्रतिमा शिल्पकार तोतन पाल प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर