Search

September 13, 2025 11:26 pm

स्कूल निदेशक माइकल मरांडी का निधन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए जिला एवं प्रखंड इकाई के पदाधिकारी।

राजकुमार भगत

पाकुड़। सिद्धो कान्हू इंग्लिश मिडियम स्कूल के निदेशक माइकल मरांडी (42) का लंबी बीमारी के बाद शनिवार 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे उनके अम्ला जुली (पाकुड़िया) स्थित निजी आवास पर निधन हो गया। परिजनों के अनुसार किडनी और लीवर फेल होने के कारण उनकी मृत्यु हुई। वे अपने पीछे गर्भवती पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं।
रविवार को प्रदेश एसोसिएशन के महासचिव, जिला व प्रखंड इकाई के पदाधिकारी और सदस्यों ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और मिट्टी कार्यक्रम में शामिल होकर अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राम रंजन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जे. दत्ता, पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार भगत, जिलाध्यक्ष गब्रियल मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष जूलियस सोरेन समेत कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर