राजकुमार भगत
पाकुड़। व्याहुत समाज द्वारा आयोजित 35वां श्री वलभद्र पूजन महोत्सव 29 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। तैयारियां जोरों पर हैं। संघ के सक्रिय कार्यकर्ता कैलाश प्रसाद भगत और गौरी शंकर भगत ने बताया कि इस अवसर पर प्रातः 7:30 बजे भगत पाड़ा स्थित शिव मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी, जो नवनिर्मित श्री वलभद्र मंदिर (शिव शीतला मंदिर के निकट) तक जाएगी। इसमें समाज की महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल होंगे। मंदिर प्रांगण में सुबह 8:00 बजे भगवान श्री सत्यनारायण की पूजा, 10:00 बजे आरती-वंदना, 11:00 बजे हवन एवं प्रसाद वितरण होगा। दोपहर 12:00 बजे व्याहुत विवाह भवन (बायपास रोड) में महाप्रसाद का आयोजन रहेगा। शाम 6:00 बजे से समाज के बच्चों और बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके पूर्व 27 अगस्त को व्याहुत महिला समिति द्वारा दोपहर 3:00 बजे विवाह भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। महोत्सव का समापन 30 अगस्त की सुबह 8:00 बजे पूजन-आरती और 9:00 बजे घट विसर्जन के साथ होगा।
समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार, और सचिव अशोक कुमार भगत ने बताया कि भगवान वलभद्र, श्री कृष्ण के बड़े भाई और व्याहुत समाज के कुल देवता हैं। हर वर्ष उनकी पूजा-अर्चना पूरे हर्षोल्लास के साथ की जाती है। उन्होंने सभी समाजजनों से इस महोत्सव में शामिल होने की अपील की है।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
