Search

September 13, 2025 11:12 pm

जिप अध्यक्ष की पहल पर धावा डंगाल व तलवा में चमकी रोशनी, नए ट्रांसफार्मर लगे।

बजरंग पंडित

पाकुड़। महीनों से अंधेरे में डूबे धावा डंगाल और तलवा गांव के लोगों के घरों में आखिरकार रोशनी लौट आई। जिला परिषद अध्यक्ष जूली हेंब्रम की पहल पर रविवार को दोनों गांवों के अलग-अलग टोला में नए ट्रांसफार्मर लगाए गए।
धावा डंगाल के मांझी टोला और तलवा के सगत टोला का ट्रांसफार्मर करीब एक महीने से खराब था, जिससे ग्रामीणों को रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ रही थीं। परेशानी बताने पर जिप अध्यक्ष ने तुरंत बिजली विभाग को कार्रवाई का निर्देश दिया। रविवार को विभाग की टीम ने धावा डंगाल और तलवा में तीन स्थानों पर नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया। रोशनी लौटते ही ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने जिप अध्यक्ष के प्रति आभार जताया और कहा कि इस कदम से उनका भरोसा और मजबूत हुआ है।
जूली हेंब्रम ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है और आगे भी हर गांव तक बेहतर सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर