Search

September 13, 2025 9:15 pm

हिरणपुर में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग, ड्रंक एंड ड्राइव में बाइक जब्त, वसूला गया जुर्माना।

पाकुड़। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार रात 7:30 से 9 बजे तक हिरणपुर थाना क्षेत्र में एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया। कार्रवाई का मकसद सड़क हादसों पर रोक लगाना और लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना था। जांच में 20-25 वाहन रोके गए, जिनमें 13 दोपहिया और 3 चारपहिया से ₹16,400 का ऑनलाइन चालान वसूला गया। इस दौरान बाइक संख्या JH16VC5630 के चालक मो. इसाक अंसारी ड्रंक एंड ड्राइव में पकड़ा गया। ब्रेथ एनालाइजर से अल्कोहल की पुष्टि होने पर बाइक जब्त कर हिरणपुर थाना में रखी गई और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत ₹10,000 जुर्माना, लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा और न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू की गई। जांच के दौरान हेलमेट, वाहन बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र, नंबर प्लेट, नाबालिग चालक, ट्रिपल राइडिंग, प्रेशर हॉर्न, परमिट और टैक्स समेत अन्य बिंदुओं पर सख्ती बरती गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। थानावार रोस्टर के अनुसार, जिले के अलग-अलग इलाकों में रोजाना चेकिंग अभियान चलेगा। डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने लोगों से अपील की कि वाहन के सभी कागजात सही रखें, हेलमेट पहनें और यातायात नियमों का पालन करें क्योंकि सबका जीवन अनमोल है। अभियान में हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, अजहद अंसारी, अमित कुमार राम समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

img 20250825 wa00156803672607418230738

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर