पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के छोटी अलीगंज में सोमवार शाम एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शाम करीब 5:30 बजे की है। मृतक के बेटे कौशिक सिंह ने बताया कि जब वह ऊपर के कमरे में पहुंचा, तो देखा कि उसके पिता हाबुल सिंह रस्सी से झूल रहे थे।
परिजन आनन-फानन में हाबुल सिंह को नीचे उतारकर सोना जोड़ी सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
