Search

September 13, 2025 5:44 pm

व्यवसायियों को थाना प्रभारी का साफ निर्देश,दुकान में सीसीटीवी लगाएं, चोरी का सोना-चांदी खरीदते पकड़े गए तो होगी कार्रवाई।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को पाकुड़िया थाना परिसर में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में सीएसपी संचालक, ज्वेलरी दुकानदार, पेट्रोल पंप संचालक और अन्य व्यवसायियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक हुई।
थाना प्रभारी ने सभी को अपने प्रतिष्ठान के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने, मजदूरों और सहायकों का पूरा पता, पहचान पत्र और मोबाइल नंबर रिकॉर्ड में रखने के निर्देश दिए।
ज्वेलरी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि चोरी का सोना-चांदी न खरीदें, ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही सरकारी मानकों का पालन करने को कहा गया। व्यवसायियों और जनता से किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत थाना को देने की अपील की गई, ताकि क्षेत्र में सुरक्षित और भयमुक्त माहौल बना रहे। बैठक में एसआई नागेंद्र कुमार सहित कई व्यवसायी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर