Search

September 13, 2025 11:37 pm

जिले के सभी पंचायतों में दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

पाकुड़। पशुपालन विभाग की ओर से जिले के सभी पंचायतों में दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में पशुओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही पशुपालकों को पशुओं की देखभाल संबंधी परामर्श और विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि अब तक 16 विशेष शिविर आयोजित हो चुके हैं और शेष पंचायतों में आने वाले दिनों में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने जिले के पशुपालकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने क्षेत्र के शिविरों में पहुंचकर इनका लाभ उठाएं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर