अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया। मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड सभागार पाकुड़िया में सभी जल सहियाओं के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को चयनित कर प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया गया। जोनल हेड रवि कुमार राम और प्रशिक्षक रवि तुरी ने बताया कि चयनित युवाओं को दुमका स्थित फूलो-झानो चौक के प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें। महिलाओं के लिए सिलाई, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर और इंग्लिश स्पीकिंग, जबकि युवकों के लिए इलेक्ट्रिशियन, सोलर, मोबाइल रिपेयरिंग और वेल्डिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पाकुड़िया प्रखंड में इस योजना के तहत 150 से 200 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। जल सहियाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। मौके पर कनीय अभियंता सहित सभी जल सहिया दीदी और अन्य मौजूद रहे।