जिले में तीन दिवसीय राजस्व शिविर संपन्न, सैकड़ों मामलों का त्वरित निष्पादन।
पाकुड़ जिले के सभी अंचल और हल्का स्तर के राजस्व मामलों के निष्पादन हेतु 23, 25 और 26 अगस्त को आयोजित तीन दिवसीय राजस्व शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में लाभुकों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किए गए। तीन दिनों में सभी अंचलों से दाखिल-खारिज के 119 आवेदन प्राप्त हुए, जो प्रक्रियाधीन हैं। रजिस्टर-2 सुधार हेतु 128 आवेदन आए, जिनमें से 41 का निष्पादन किया गया और 87 लंबित हैं। भू-मापी सीमांकन का कोई आवेदन नहीं मिला, जबकि भू-लगान संग्रह ₹2220.60 हुआ। जाति, आय एवं निवास प्रमाणपत्र हेतु 846 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 717 का निष्पादन हुआ और 129 लंबित हैं। विविध मामलों में 111 आवेदन आए, जिनमें 64 का निष्पादन और 47 लंबित हैं। सभी लंबित आवेदनों पर कार्रवाई जारी है। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे के लिए हर माह शिविर आयोजित किया जा रहा है, ताकि आमजनों को अपने निकटतम अंचल में ही सुविधाएं मिल सकें।


