Search

September 13, 2025 8:43 pm

कलश यात्रा के साथ गणेशोत्सव का शुभारंभ, भक्ति और उत्साह में डूबा हिरणपुर।

राहुल दास

Also Read: E-paper 11-08-1025

हिरणपुर (पाकुड़): गणेश पूजा को लेकर बुधवार को हिरणपुर बाजार में पूजा कमिटियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। सार्वजनिक गणेश पूजा कमिटी द्वारा पूजा की रजत जयंती वर्ष रहने के अवसर पर दामिन डाक बंगला परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। जहां पूजा को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है। पूजा मंडप से पुजारी उज्ज्वल चक्रवर्ती के द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूर्वान्ह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे श्रद्धालुओ सहित काफी संख्या में कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। जहां छठ पोखर में जलार्पण कर नगर परिक्रमा किया। जिसमे श्रद्धालुओ ने गणपति बप्पा मौर्या की गगनभेदी उद्घोष किया। इसके बाद पुजारी ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना किया व प्रसाद का वितरण किया गया। गणेशोत्सव को लेकर पूजा कमिटी द्वारा रक्तदान शिविर , पौधरोपण सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई है। जो कई दिनों तक आयोजित होगी। उधर गणपति पूजा संघ सुंदरपुर के द्वारा भी कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें कुंवारी कन्याओं सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके अलावे देवपुर , तारापुर , धोवाडांगा , तोड़ाई , मोहनपुर आदि जगहों में भी धूमधाम के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर पूजा कमिटी के अजय यादव , मिलन रुज , तपन ठाकुर , लक्ष्मी देवी , दीपक भगत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

img 20250827 wa00115001037263269838732
img 20250827 wa00086780222752677790969

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर