पाकुड़। जिले के सभी प्रखंडों में 28 अगस्त को अबुआ आवास योजना के तहत 1500 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहेंगे। गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं 29 अगस्त को पीएम जनमन योजना और पीएम आवास (ग्रामीण) के तहत 500 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जाएगा। इस योजना के तहत गरीबों को अपना पक्का घर मिलने का सपना साकार होगा। जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
