Search

September 13, 2025 6:19 pm

उपायुक्त के प्रयास से सदर अस्पताल में पहली बार हड्डी का ऑपरेशन, डॉक्टरों की टीम ने बुजुर्ग की सफल सर्जरी की।

पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार के प्रयास से सदर अस्पताल में बुधवार को पहली बार हड्डी का ऑपरेशन हुआ। वृद्धाश्रम में रह रहे एक बुजुर्ग का दाएं पैर के कूल्हे की हड्डी गिरने से टूट गई थी। इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. डेविड बास्की, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार और उपाधीक्षक डॉ. मनीष कुमार सिन्हा ने टीम बनाकर सफल सर्जरी की। टूटे कूल्हे में नया बाइपोलर प्रोस्थेसिस लगाया गया, जिससे मरीज जल्दी ठीक हो सकेगा। उपाधीक्षक डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि आगे भी हड्डी रोग से जुड़ी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और ऑपरेशन थिएटर को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा। उपायुक्त लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर