Search

September 13, 2025 9:21 pm

रांची में कांग्रेस का संगठन सृजन 2025 मंथन, पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार की दमदार मौजूदगी।

रांची। इंडियन नेशनल कांग्रेस झारखंड कमेटी की ओर से संगठन सृजन 2025 के तहत प्रदेश पर्यवेक्षकों एवं जिला अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक पुराने विधानसभागार, धुर्वा, रांची में आयोजित की गई। बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने, आगामी रणनीति तय करने तथा जिला स्तर पर संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर पाकुड़ जिले से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार एवं साहिबगंज जिला अध्यक्ष बरकत खान ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और जिला स्तरीय संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओं ने संगठनात्मक एकजुटता और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भूमिका पर बल दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर