पाकुड़ के ब्याहुत विवाह भवन में बुधवार को बलभद्र उत्सव का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। ब्याहुत समाज की महिला समिति के तत्वावधान और समाज के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महिला समिति की अध्यक्ष ने बताया कि बलभद्र उत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम आज से शुरू हुआ है। उद्घाटन दिवस पर क्विज, आंखों पर पट्टी बांधकर बास्केटबॉल, सुई-धागा, म्यूजिकल चेयर और हाउजी जैसे कई रोचक खेल व प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दीपशिखा भगत ने बास्केटबॉल प्रतियोगिता का नेतृत्व किया, जिसमें कई प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 29 अगस्त को होने वाली शोभायात्रा और भगवान बलभद्र पूजा के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों के साथ कुल 15 पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम में रीना भगत, लीना भगत, प्रमिला भगत, मोना भगत, सोनाली भगत, मीनू भगत, सीता देवी सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं। इस पूरे आयोजन में केवल महिलाएं ही शामिल हुईं और पूरे माहौल में उल्लास व सांस्कृतिक रंग बिखर गया।
