पाकुड़, जिले में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता और योग को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुन्दरपहाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया सहित 20 विद्यालयों में योग प्रशिक्षकों ने छात्रों को योगासन, प्राणायाम और ध्यान की शिक्षा दी। यह पहल आयुर्विद्या कार्यक्रम के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य बच्चों में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आदत विकसित करना और आयुष पद्धतियों को प्रोत्साहित करना है।
