प्रशांत मंडल
थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा कुंजबोना पीडब्ल्यूडी सड़क लब्दाघाटी में बुधवार देर रात को एक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से सड़क किनारे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में जाल माल की कोई क्षति नहीं हुई है।चालक व उपचालक बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 10 सीबी 1072 छोटा सूरजबेड़ा से सीमेंट खाली कर लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहे थे उसी दरमियान लब्दाघाटी में वाहन का ब्रेक फेल हो गया और चालक वाहन को संतुलित नहीं कर सका सड़क किनारे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन ओर थोड़ा नीचे जाने से500फीट नीचे खाई में जा गिरता।मगर चालक के सूझबूझ से बड़ी घटना होते-होते बच गया। साथ ही चालक और उपचालक भी बाल बाल बच गए। गौरतलब हो कि लाब्दाघाटी में आए दिन वाहन दुर्घटना होते रहती है। जिससे दर्जनों लोगों की मौतें भी आज तक हो चुकी है।