Search

September 13, 2025 11:21 pm

थाना में सुरक्षा को लेकर बैंक व सीएसपी संचालकों की बैठक, सीसीटीवी व पुलिस डायरी रखने के निर्देश

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)थाना परिसर में गुरुवार को सभी बैंक पदाधिकारी ,पेट्रोल पंप संचालक व सीएसपी संचालक की एक बैठक हुई। बैठक थाना प्रभारी विनय कुमार की अध्यक्षता में हुई।थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह बैठक बुलाया गया है। साथ ही सभी संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने सेंटर में सीसीटीवी लगाए ,केंद्र के इर्द-गिर अनजान व्यक्ति घूम रहे हो तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि कोई भी घटना न घाट सके। साथ ही बताया सभी संचालक अपने केंद्र पर पुलिस डायरी रखें, ताकि जब भी पुलिस आपके केंद्र पर आए तो अपना हस्ताक्षर करेंगे।मौके पर लिट्टीपाड़ा शाखा प्रबंधक जानेश कुमार ,सीएसपी संचालक विष्णु मंडल, विजय मंडल,थॉमस हांसदा,किशोर साहा सहित दर्जनों संचालक मौजूद थे।

img 20250828 wa00204159936284972971668
img 20250828 wa00211097842234262607289

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर