पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को डीआरडीए सभागार में ॠण समाधान योजना के तहत नीलाम पत्र वाद पर मेगा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 24 निष्पादित अभिलेखों में से 22 लाख 26 हजार 372 रुपये की वसूली की गई।
इस मौके पर पंचम राज्य वित्त आयोग, झारखंड के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। शिविर में बैंक प्रतिनिधियों और नीलाम बकायेदारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह पाकुड़ अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया, कार्यपालक दंडाधिकारी कांति रश्मि समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Also Read: 28-29 अगस्त को पाकुड़ में पंचम वित्त आयोग का दौरा, तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने दिए दिशा निर्देश।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
