अब्दुल अंसारी
Also Read: स्कूल निदेशक माइकल मरांडी का निधन, अंतिम यात्रा में शामिल हुए जिला एवं प्रखंड इकाई के पदाधिकारी।
पाकुड़िया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने सोमवार को गनपुरा पंचायत के बड़ासापादाहा गांव में अबुआ आवास योजना के तहत बने आवासों का लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। उन्होंने फीता काटकर और नारियल फोड़कर नवनिर्मित घरों का उद्घाटन किया।
बीडीओ बनर्जी ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत बेघर और जरूरतमंद परिवारों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए छत उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि आवास निर्माण में गुणवत्ता और समयबद्धता का पालन किया जाए ताकि सभी पात्र लाभुकों को समय पर घर मिल सके।
कार्यक्रम में सहायक अभियंता रोहित कुमार गुप्ता, पंचायत मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, अन्य पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने योजना के लिए सरकार का आभार जताया।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
