Search

September 13, 2025 7:28 pm

आंगनबाड़ी सेविकाओं को खेल-खेल में पढ़ाई और सही पोषण का मंत्र।

पाकुड़िया। प्रखंड सभागार में गुरुवार को आंगनवाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत हुई। सेविकाओं को “सही पोषण भी, बेहतर पढ़ाई भी” विषय पर प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक मंदोदरी देवी ने बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास के लिए खेल-खेल में पढ़ाने के तरीके बताए।
उन्होंने केंद्रों को साफ-सुथरा और सुसज्जित रखने, बच्चों द्वारा बनाई गई रचनात्मक वस्तुओं को संजोकर रखने, पेंटिंग के माध्यम से बच्चों की रुचि पहचानने और उन्हें आसपास के माहौल से सीखने के तरीकों पर जानकारी दी। साथ ही, बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के उपाय भी साझा किए गए। इससे पहले सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का आकलन किया गया। प्रशिक्षण में पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी समेत सभी सेविकाएं मौजूद रहीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर