Search

September 13, 2025 9:37 pm

जिला परिषद के कामकाज पर मंथन, आय बढ़ाने के लिए क्यूआर कोड से रेंट वसूली का निर्देश

अध्यक्ष पंचम राज्य वित्त आयोग ने जिला परिषद के कार्यों की समीक्षा की।

पाकुड़, पंचम राज्य वित्त आयोग, झारखंड के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त मनीष कुमार सहित जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य और अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में जिला परिषद के पुनर्गठन, योजना निर्माण और विभाग को हस्तांतरण पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने आय के स्रोत बढ़ाने के निर्देश दिए तथा क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन रेंट वसूली, दुकानों का रेंट फिक्सेशन और हाट-बाजार/मेले की बंदोबस्ती करने को कहा। उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में खनन लीज एवं योजनाओं से 1% रॉयल्टी जिला परिषद को देने और सदस्यों के लिए उनके क्षेत्रों में भवन निर्माण का प्रस्ताव रखा। सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजने पर भी विचार किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर