पाकुड़। शुक्रवार को नगर परिषद सभागार में पंचम राज्य वित्त आयोग, झारखंड के अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद पाकुड़ की कार्यप्रणाली, आय के स्रोत और चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने विस्तृत जानकारी दी और आयोग के समक्ष आमदनी व खर्च के बीच की कमी को पूरा करने के लिए अनुशंसा का आग्रह किया। बैठक में आयोग की टीम ने कई सुझाव दिए, जिन पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नगर परिषद के अधिकारी और अन्य कर्मी मौजूद रहे।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
