जनजातीय क्षेत्रों के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और आजीविका विकास पर मंथन
पाकुड़। जिला प्रशासन द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान के तहत दो दिवसीय रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम की शुरुआत शुक्रवार को हुई। उपायुक्त मनीष कुमार और आईटीडीए परियोजना निदेशक अरुण कुमार एक्का ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका और सामाजिक विकास के विभिन्न आयामों पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि विभागों के आपसी समन्वय से अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा, जिससे जनजातीय समाज को आत्मनिर्भर बनाने और योजनाओं से जोड़ने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, वन क्षेत्र पदाधिकारी, पाकुड़ नई राहें ट्रस्ट और प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।
