Search

September 14, 2025 1:06 am

500 परिवारों का सपना हुआ साकार, पीएम जनमन और आवास योजना से मिला पक्का घर।

पाकुड़ जिले में आज 500 गरीब परिवारों का पक्का घर का सपना साकार हुआ। पीएम जनमन आवास योजना और पीएम आवास ग्रामीण योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। हिरणपुर प्रखंड के घाघरजानी पंचायत के रामनाथपुर पहाड़िया टोला में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने लाभुकों के नवनिर्मित घरों का फीता काटकर व नारियल फोड़कर गृह प्रवेश कराया।
लाभुकों ने बताया कि पहले कच्चे मकान में कठिन हालात में रहते थे, लेकिन अब सरकार की मदद से पक्का घर मिल गया है। कार्यक्रम में लाभुकों को प्रेशर कुकर और शॉल देकर सम्मानित भी किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान का उद्देश्य कमजोर जनजातीय समूहों को आवास, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाएं देकर उनके जीवनस्तर में सुधार लाना है। पीएम जनमन योजना के तहत दो कमरे और किचन युक्त पक्का घर उपलब्ध कराया गया है। जिले के सभी प्रखंडों में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लाभुकों का गृह प्रवेश संपन्न हुआ।

img 20250829 wa0110488961686926904167
img 20250829 wa01092012663849029935694
img 20250829 wa01087385847793590770356

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर