Search

September 14, 2025 12:49 am

कोयला लदा हाईवा पलटा, बाल-बाल बचे चालक पर भड़के ग्रामीण।

एस कुमार

पाकुड़ कोल माइंस मुख्य सड़क के गोविंदपुर के समीप शुक्रवार को एक हाईवा पलट गई. जानकारी के अनुसार हाईवा पाकुड़ साइडिंग से कोयला खाली कर वापस अमड़ापाड़ा कोयला खदान की ओर जा रहा था. इसी दौरान गोविंदपुर के समीप हाईवा चालक का अचानक संतुलन बिगड़ गया और सड़क से निचे पलट गया. जिससे चालक बाल – बाल बच गया. उधर घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. लोगों का कहा था कि बिना लाइसेंस के चालक सरपट सड़क पर वाहन दौड़ा रहा है. किसी का कोई परवाह नही है. स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर