एस कुमार
डीटीओ पाकुड़ के निर्देश पर महेशपुर पुलिस ने बीते गुरुवार को एक स्कूली बस को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार महेशपुर क्षेत्र में संचालित प्राइवेट स्कूलों में चलाई जा रही बस व। अन्य वाहन जर्जर व बिना कागजात की चलाई जा रही है. जिसको लेकर पाकुड़ डीटीओ को लगातार सूचना मिल रही थी कि महेशपुर के स्कूली वाहनों का कागजात फेल है. वही गुरुवार को महेशपुर थाना प्रभारी रवि शर्मा को निर्देश देते हुए डीएवी स्कूल के एक बस संख्या जेएच 01एके 6555 को थाने के समीप रोककर कागजातों की जांच की गई. जहां बस को कागजात के अभाव में जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है.