प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) — पंचम राज्य सूचना आयोग के अध्यक्ष के.पी. सिंह ने शुक्रवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी ग्राम पंचायत का दौरा कर पंचायत भवन में संचालित विभिन्न सेवाओं व योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत ज्ञान केंद्र, प्रज्ञा केंद्र, मैया कक्ष, पंचायत सचिव कार्यालय और रोजगार सेवक कक्ष की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए पारदर्शिता व दक्षता की सराहना की। निरीक्षण के क्रम में आयोग अध्यक्ष ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। पूर्व मुखिया पौलूस मालतो ने गांव में पेयजल संकट की समस्या उठाई, जिस पर श्री सिंह ने उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया और बीडीओ संजय कुमार को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने माकभीठा पहाड़िया आदिम जनजाति ग्राम में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पूर्ण आवास लाभुक को गृहप्रवेश की चाभी सौंपी। इस मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, पंचायत सचिव लिसु टुडू, रोजगार सेवक लालू रजक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

