पाकुड़, रामभक्त सेवा दल की गौरक्षा टीम ने शुक्रवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सात गौवंश को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया। घटना रात करीब 8:30 बजे हिरणपुर मुख्य सड़क पर सोला गाड़िया और सोनाजोड़ी के बीच की है। सूचना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि सनातनी सागर चौधरी ने दी थी। जानकारी मिलते ही जिला अध्यक्ष रतन भगत ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन से बांधकर ले जाए जा रहे गौवंश को मुक्त कराया और मामले की सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती टीम के सहयोग से सभी गौवंश को नगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया। सागर चौधरी ने बताया कि हिरणपुर से लौटते समय सड़क किनारे खड़ी संदिग्ध पिकअप में हलचल देखी। पास जाकर देखने पर सात गौवंश को क्रूरता से बांधा हुआ पाया गया। इस बीच वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जिला अध्यक्ष रतन भगत ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भाजपा नेता मिठू उर्फ रूपेश भगत ने कहा कि अगर शासन-प्रशासन सख्ती दिखाए तो गौ तस्करी पर पूरी तरह रोक लग सकती है।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
