Search

September 13, 2025 7:28 pm

रेलवे मैदान में गणपति महोत्सव का नृत्य महा संग्राम, देर रात तक थिरका पाकुड़।

अजहर इस्लाम ने गणपति महोत्सव में बढ़ाया उत्साह, विजेताओं को किया सम्मानित

रेलवे मैदान पाकुड़ में सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित 27वें गणपति महोत्सव के तीसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता का अंतिम महा मुकाबला देर रात तक रोमांच और उत्साह के बीच संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि समाजसेवी सह युवा नेता अजहर इस्लाम ने कार्यक्रम में शिरकत की। कुल 43 टीमों में से 16 प्रतिभागियों ने फाइनल में जगह बनाई। निर्णायक संजु जयसवाल और संगीतज्ञ शंकरलाल साह ने विजेताओं का चयन किया, जबकि उद्घोषक कैलाश मध्यान्ह के मंच संचालन ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।
युगल नृत्य में सुमन और दिया की जोड़ी ने प्रथम, अकरो और रोशन ने द्वितीय तथा अनिशा और रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में स्ट्रीट डांस ग्रुप प्रथम, एसएन डांस ग्रुप द्वितीय और बी2 डांस ग्रुप तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में मुरारोई की आयशा खातुन प्रथम, अमाया तिवारी द्वितीय और तनीषा साहा तृतीय रहीं। सीनियर वर्ग में मालदा के शंकर भगत प्रथम, पश्चिम बंगाल के मुरारोई के जय प्रमाणिक द्वितीय और मुर्शिदाबाद के सोनु बसफेयर तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में ‘लोकल फॉर वोकल’ को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय कलाकार नील मंडल और मधुसुदन मंडल ने अपने गायन से माहौल को खुशनुमा बना दिया। मध्यरात्रि तक चले मुकाबले में निर्णायक मंडली के लिए विजेता तय करना आसान नहीं था, वहीं दर्शकों का उत्साह भी चरम पर था। विजेताओं को समाजसेवी अजहर इस्लाम, ईआरएमयू अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय कुमार ओझा, प्रभात खबर ब्यूरो चीफ रमेश भगत, कनिष्ठ अभियंता रणधीर कुमार और निर्णायक शंकरलाल शाह ने पुरस्कृत किया। अजहर इस्लाम ने कहा कि पिछले 27 वर्षों से अनवरत चल रहा यह आयोजन समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने गणेश पूजा समिति और विशेष रूप से हिसाबी राय के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग जारी रखने की बात कही।
कार्यक्रम की सफलता में समिति के संस्थापक हिसाबी राय, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, सचिव अजीत मंगल, तनमय पोद्दार, राणा शुक्ला, संजय कुमार राय, पिंटू हाजरा, ओमप्रकाश नाथ, लाल्टू भौमिक, अविनाश पंडित, मनीष कुमार सिंह, अमन भगत, अंकित शर्मा, अंशु राज, बिट्टू राय, अंकित मंडल, निर्भय सिंह, जितेश राजा, रवि पटवा, सादेकुल आलम, रतुल दे, अभिषेक कुमार, मोनी सिंह, रंजीत राम, नितिन मंडल, संजय मंडल सहित अन्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही।

img 20250830 wa00251321105068717124243

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर