झालसा रांची के निर्देश पर पाकुड़ में शनिवार को प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुमार क्रांति प्रसाद की अध्यक्षता में मध्यस्थता पर केंद्रित बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में न्यायाधीश कुमार क्रांति प्रसाद ने मध्यस्थता की प्रक्रिया, उसके लाभ और कानूनी महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिवक्ताओं को अपनी भूमिका प्रभावी ढंग से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने अधिक से अधिक मामलों का समाधान मध्यस्थता के माध्यम से कराने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। मौके पर प्रभारी सचिव विशाल मांझी समेत सभी पंजीकृत मेडिएटर अधिवक्ता उपस्थित थे।
