Search

September 13, 2025 9:37 pm

व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत, 160 मामलों का निपटारा।

झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में शनिवार को पाकुड़ व्यवहार न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ कुमार क्रांति प्रसाद ने की, जबकि प्रभारी सचिव विशाल मांझी भी मौजूद रहे।
अदालत में कुल 9 बेंच गठित किए गए, जिनमें 160 मामलों का निपटारा किया गया और ₹55 लाख 16 हजार के दावों का आपसी समझौते से समाधान हुआ। इस दौरान न्यायिक पदाधिकारी, वादी और प्रतिवादी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर