अब्दुल अंसारी
जेएसएलपीएस द्वारा संचालित सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र, पाकुड़िया में शनिवार से तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसमें पाकुड़िया प्रखंड संकुल संघ, महेशपुर गोड़बाड़ी संकुल संघ और तालझारी प्रखंड के मोतीझरना संकुल संघ के कुल 40 सदस्य भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण प्रदान संस्था की प्रशिक्षक रूमा चटर्जी द्वारा दिया जा रहा है, जिसमें मॉडल संकुल संघों के लिए व्यावसायिक योजना बनाने, वित्तीय संचालन और निगरानी व्यवस्था को सुचारू करने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है। साथ ही महिलाओं के बेहतर स्वरोजगार के लिए व्यावसायिक योजनाओं के निर्माण और वित्तीय व्यवस्था में सुधार पर भी चर्चा की जा रही है। मौके पर जिला से आशीष रंजन, बीपीओ राजीव कुमार, तुलसी गुप्ता सहित तीनों संकुल संघ की महिलाएं मौजूद रहीं। प्रशिक्षण आगामी दो दिनों तक जारी रहेगा।