अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ अभियान के तहत आयोजित तीन दिवसीय द्वितीय चरण आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण का समापन शनिवार को प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया। उगम फेलो की मास्टर ट्रेनर वीना कुमारी ने ऑनलाइन उपस्थिति, प्री-टेस्ट और पोस्ट-टेस्ट के साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया। इसमें 0 से 3 वर्ष के बच्चों के प्रारंभिक बाल्यकाल और 3 से 6 वर्ष के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को प्रभावी बनाने के तरीकों की जानकारी दी गई। प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने सेविकाओं को प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को अपने-अपने केंद्रों पर अद्यतन रूप से लागू करने का निर्देश दिया। प्रशिक्षण में गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी, पोषण और प्री-स्कूल शिक्षा संबंधी विषयों पर भी विशेष जानकारी दी गई।
मौके पर पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी, मनिका मुर्मू सहित दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं।