पाकुड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 123वें संस्करण को रविवार को पाकुड़ जिले के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने इसे पाकुड़ विधानसभा के बूथ संख्या 390 पर सुना। इस दौरान जिला महामंत्री रूपेश भगत, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्रहित प्रसाद साह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शबरी पाल सहित मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लगातार बारिश से आई बाढ़ और भूस्खलन में हुई तबाही पर दुख जताया। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ का जिक्र किए बिना उन्होंने देशवासियों से ‘वोकल फॉर लोकल’ और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा, त्योहारों में उपहार, पहनावा, सजावट और रोशनी – सबकुछ भारत में बना हो। गर्व से कहो, ये स्वदेशी है। पीएम ने UPSC अभ्यर्थियों के लिए नई पहल ‘प्रतिभा सेतु’ का भी ऐलान किया। उन्होंने बताया कि मामूली अंतर से असफल होने वाले होनहार युवाओं के लिए यह डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, ताकि वे दूसरी परीक्षाओं की तैयारी में समय और पैसा बचा सकें।
