सतनाम सिंह
पाकुड़। झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निर्देशानुसार आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का समापन रविवार को हुआ। 29 से 31 अगस्त तक आरजे स्टेडियम और बैंक कॉलोनी स्टेडियम में आयोजित इस खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) पर किया गया था। महोत्सव में कबड्डी, बैडमिंटन, साइकिलिंग, कैरम, फुटबॉल बोर्ड सहित कई खेल प्रतियोगिताएं हुईं। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि समाज में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं। जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि और सहभागिता बढ़ाना है।



Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
