आमड़ापाड़ा | सब-जज-2 संजीत चंद्रा के आदेश पर रविवार को जोगोजीतपुर गांव में दखल दिहानी की बड़ी कार्रवाई की गई। टाइटल एग्जीक्यूशन केस संख्या 8/23 बाबूधन मरांडी बनाम शिवनाथ मुर्मू एवं अन्य में बाबूधन मरांडी को करीब 20 बीघा जमीन का कब्जा दिलाया गया। कार्रवाई के दौरान नाजिर कामेश्वर दास, अनुसेवक रामाशंकर, प्रधान, अमीन और आमड़ापाड़ा पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। पुलिस की निगरानी में जमीन पर सीमांकन और दखल प्रक्रिया पूरी कराई गई। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेशानुसार सख्ती से अमल में लाई गई।
Also Read: श्रावण सोमवारी पर धरनी पहाड़ में शिवभक्तों का सैलाब, “चलो बाबा धरनी धाम” कार्यक्रम में उमड़ा जनसमूह।