पाकुड़। नगर थाना गश्ती दल ने गश्त के दौरान एक युवक को देसी शराब की 17 बोतलों के साथ रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस को युवक पर शक हुआ और तलाशी लेने पर उसके झोले से सभी बोतलें बरामद हुईं। जांच में सामने आया कि वह इन बोतलों को बंगाल ले जाकर बेचने की फिराक में था। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी कई बार बंगाल में अवैध शराब की खेप पहुंचा चुका है। पकड़े गए युवक को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया है। आरोपी की पहचान किताझोर निवासी के रूप में हुई है।
