बच्चे बोले—धन्यवाद यार मोहम्मद चाचा, अब बिना डर के स्कूल जाएंगे
पाकुड़: सदर प्रखंड के चेंगाडांगा गांव में रविवार को समाजसेवी सह पत्थर व्यापारी यार मोहम्मद का ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने भव्य स्वागत कर सम्मानित किया।ग्रामीणों ने बताया कि पिपलजोड़ी मोड़ से चेंगाडांगा तक की सड़क लंबे समय से जर्जर थी। जगह-जगह गड्ढे और धूल-मिट्टी के कारण राहगीरों और स्कूली बच्चों को हर दिन काफी दिक्कत झेलनी पड़ती थी। कई बार इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।आख़िरकार समाजसेवी यार मोहम्मद ने आगे बढ़कर जेसीबी मशीन और मजदूर लगवाकर सड़क की मरम्मत कराई। अब यह सड़क चलने लायक बन गई है और आमजन को बड़ी राहत मिली है।ग्रामीणों ने कहा कि यार मोहम्मद हमेशा समाज और जरूरतमंदों के लिए खड़े रहते हैं। कभी शिक्षा के क्षेत्र में मदद करते हैं तो कभी गरीबों की सहायता के लिए आगे आते हैं। सड़क बनवाने का उनका यह कदम भी प्रशासन और समाज दोनों के लिए एक मिसाल है।इस खुशी में ग्रामीणों ने गांव में सम्मान समारोह आयोजित किया, जहां बच्चों और स्थानीय लोगों ने मिलकर यार मोहम्मद को शॉल, मोमेंटो और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।सम्मान समारोह में यार मोहम्मद ने कहा मैंने यह काम किसी दिखावे या नाम के लिए नहीं किया है, बल्कि यह मेरी जिम्मेदारी थी। गांव के बच्चे और आम लोग हर दिन परेशान हो रहे थे, इसलिए मैंने अपनी ओर से यह पहल की। मुझे खुशी है कि सड़क बनने से सबको राहत मिली है। समाज की सेवा करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है और आगे भी मैं हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहूंगा।


