Search

September 13, 2025 11:23 pm

7 सितंबर को हिरणपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी, बैठक सम्पन्न।

राहुल दास

हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर स्थित कांग्रेस के अस्थायी कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोबर आलम ने की। बैठक में बताया गया कि संगठन सृजन वर्ष के तहत कांग्रेस पार्टी पूरे देश में संगठन को मजबूत बनाने के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में पाकुड़ जिले में भी पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद और राय-सुमारी की जा रही है। 7 सितंबर को हिरणपुर में होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में महाराष्ट्र के पूर्व सांसद अब्दुल खालिक, बड़कागांव की पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव व बंगाल की सह प्रभारी अंबा प्रसाद, जिला संगठन सृजन प्रभारी सुल्तान अहमद और रविंद्र सिंह शामिल होंगे। यह टीम सात दिवसीय प्रवास के दौरान जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पंचायतों में जिम्मेदारियां सौंपी गईं और पंचायत अध्यक्षों, उपाध्यक्षों तथा महासचिवों को प्रदेश द्वारा भेजे गए प्रमाणपत्र वितरित किए गए। बैठक में सनातन किस्कू, मन्नाफ अंसारी, चरखू मोमिन, असलम अंसारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर