Search

September 14, 2025 1:20 am

मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल से ब्राउन शुगर के साथ शाहीद अंसारी गिरफ्तार।

पाकुड़। वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल, पाकुड़ में मादक पदार्थ का क्रय-विक्रय एवं सेवन किया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ के निर्देश पर अंचलाधिकारी (दंडाधिकारी) कुमार अरविन्द वेदिया के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल ने जब उक्त स्थल पर छापामारी की, तो वहां मौजूद एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस बल ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। विधिवत तलाशी के क्रम में उसके पास से आठ पुड़िया ब्राउन शुगर (वजन करीब 1.76 ग्राम) एवं 5790 रुपये नकद बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद शाहीद अंसारी उर्फ पप्पु, उम्र 45 वर्ष, पिता स्वर्गीय जमील अंसारी, निवासी नया टोला आजाद नगर, थाना पाकुड़ नगर, जिला पाकुड़ के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में हो रही कई चोरी की घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की। उसने बंद रेलवे क्वार्टर और सोनाजोड़ी स्थित स्वराज ट्रैक्टर शोरूम के लॉकर से चोरी करने की बात कबूली। चोरी की रकम में से 5790 रुपये आरोपी के पास से बरामद हुए, जबकि चोरी किए गए अन्य सामान जैसे स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, टैब इत्यादि को पश्चिम बंगाल में बेच देने की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चोरी के सामान की बरामदगी और अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान जारी है। बरामद मादक पदार्थ एवं गिरफ्तार आरोपी को थाना लाया गया और पाकुड़ नगर थाना कांड संख्या 231/2025, दिनांक 31/08/2025, धारा 21(a)/22(a) एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी दल में अंचलाधिकारी कुमार अरविन्द वेदिया, पुअनि बलवन्त दुबे, पुअनि मिथुन रजक, आरक्षी 399 खुबलाल यादव एवं आरक्षी 246 समीर बास्की (दोनों टाइगर मोबाइल जवान, पाकुड़) शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर