लघु खनिज पत्थर (बालू छोड़कर) को लेकर अहम बैठक सम्पन्न।
उपायुक्त, पाकुड़ की अध्यक्षता में सोमवार को लघु खनिज पत्थर (बालू को छोड़कर) से संबंधित जिला सर्वे रिपोर्ट (DSR) तैयार करने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला स्तरीय गठित सब-डिविजनल कमेटी को निर्देश दिया गया कि डीएसआर को जल्द से जल्द तैयार कर एनआईसी पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि इसे अनुमोदन हेतु सिया, रांची भेजा जा सके। इस अवसर पर जिला खनन पदाधिकारी, पाकुड़ सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।