पाकुड़, जिला समाज कल्याण शाखा के तत्वावधान में पोषण पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सहायिकाओं ने फूड स्टॉल लगाकर पौष्टिक आहार की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि पोषण पखवाड़ा 2025 का उद्देश्य बच्चों के जीवन के प्रथम 1000 दिनों पर विशेष ध्यान देना, पोषण ट्रैकर का प्रचार, कुपोषण प्रबंधन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। उन्होंने अपील की कि आमजन पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक हों ताकि माताएं और बच्चे स्वस्थ रहें। उन्होंने बताया कि पूरे देश में पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ताकि लोगों तक “सही पोषण, देश रोशन” का संदेश पहुंचे। कुपोषण से लड़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम बनाने पर जोर दिया जाएगा, जिनमें पोषण वाटिका, पेयजल, शौचालय और बच्चों के मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध हों।
विभाग द्वारा कुकिंग प्रतियोगिता और उत्कृष्ट फूड स्टॉल के विजेताओं को पुरस्कृत राशि दी जाएगी।

