Search

September 13, 2025 7:40 pm

बंगाली एसोसिएशन ने छह सूत्री मांग पत्र नगर परिषद कार्यपालक को सौंपा

पाकुड़। बंगाली एसोसिएशन, झारखंड पाकुड़ ब्रांच के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया कि वार्ड संख्या 18, कलिकापुर चौक स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा निम्न स्तर की है, जिसकी शिकायत पूर्व में भी की गई थी। इसे बदलकर उच्च गुणवत्ता की प्रतिमा लगाई जाए। दूसरी मांग में रविंद्र चौक के बंद पड़े फव्वारे को ढककर सौंदर्यीकरण की अनुमति देने की बात कही गई।।तीसरी मांग में रविंद्र भवन के समक्ष पहचान हेतु नाम पट्ट स्थापित करने की जरूरत बताई गई, जो वर्षों से नहीं लिखा गया है। चौथी मांग में रविंद्र भवन के आसपास खाली पड़ी जगहों पर ट्रैक्टर, गाड़ियां और बेकार सामग्री रखने पर रोक लगाने की बात कही गई। पांचवीं मांग के तहत रविंद्र चौक से रविंद्र भवन तक की सड़क का नाम ‘रवींद्र सरणी’ करने और इसकी नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग की गई। छठी मांग में सुबह 10 बजे से रविंद्रनाथ टैगोर व काज़ी नज़रुल इस्लाम की प्रतिमाओं पर रोशनी की व्यवस्था तथा नज़रुल इस्लाम की प्रतिमा के आसपास हाल ही में हुए अतिक्रमण को हटाने की बात कही गई। प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीर भट्टाचार्य, अध्यक्ष मुकुल भट्टाचार्य, मुख्य संरक्षक निरंजन घोष, मानिक चंद्र देव, खोकन साधु और सोमनाथ दास शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर